दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने राजधानी में बर्ड फ्लू की शिकायतों पर भी चिंता जताते हुए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के लिए केजरीवाल सरकार को शुक्रवार को फटकार लगाई। न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने बर्ड फ्लू की शिकायतों पर चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी की हवा प्रदूषित हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में हमने देखा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की वजह से चिड़ियाघर और डियर पार्क बंद किए गए हैं। दिल्ली
में चिड़ियाघर एवं अन्य स्थानों पर बर्ड फ्लू से अब तक 17 पक्षियों की मौत हो चुकी है।